मध्यप्रदेशराजनीति
BSNL का GM रिश्वत लेते गिरफ्तार, जूनियर अधिकारी से किए थे 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी
बीएसएनएल के दफ्तर में छापे मार कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल जनरल मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों रफ्तार किया है।
भोपाल: सीबीआई की टीम ने भोपाल के फिजा स्थित (BSNL)बीएसएनएल के दफ्तर में छापे मार कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल जनरल मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों रफ्तार किया है। प्रिंसिपल GM महेंद्र सिंह ने अपने जूनियर अधिकारी अनिरुद्ध साहू को पहले तो आर्थिक अनियमित के झूठे मामले में फसाया और फिर जांच से नाम हटाने के नाम पर 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
इसकी पहली किस्त के रूप में ₹15000 देने की बात हुई थी, लेकिन पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबीआई को कर दी सीबीआई ने देर शाम करीब 7:00 बजे BSNL ऑफिस पहुंचकर आरोपी जनरल मैनेजर को 15000 लेते रंगे हाथों दबोच लिया है। सीबीआई जीएम महेंद्र सिंह के पुराने मामलों और संपत्ति की भी जांच कर रही है।