रायपुर: (BJP) छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है l रुझानों में भाजपा की सरकार बन रही है l रायपुर जिले में कांग्रेस की करारी हार हुई है l भाजपा ने सभी 7 सीटों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया है l रायपुर उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, रायपुर ग्रामीण, धरसींवा, अभनपुर, आरंग में भाजपा ने जीत हासिल की है l
बता दें कि विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित परिणाम सामने आए हैं। राजनांदगांव लोकसभा की 8 सीटों में सर्वाधिक बढ़त के साथ रमन सिंह बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। वहीं प्रदेश सरकार के वन मंत्री मो. अकबर लगातार अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के विजय शर्मा से काफी पीछे चल रहे हैं। चौंकाने वाले चुनावी परिणाम से कांग्रेस के घेरे में मायूसी का आलम है। जबकि भाजपा पूरे राज्य में बढ़त लेकर सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ती दिख रही है।