राजस्थान
Trending
MLA बनते ही फॉर्म में आए BalMukund Achary, जयपुर से हटवा रहे नॉन-वेज की दुकानें
राजस्थान में कमल खिल गया। भाजपा राज लौट आया। सूबे को नया मुख्यमंत्री भी जल्द ही मिलने वाला। इससे पहले जीते हुए कई विधायक काम पर भी लग गए हैं
जयपुर: जयपुर (BalMukund Achary) शहर की हवामहल सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक बालमुकुंदचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में किसी अफसर को नॉन-वेज की दुकानें हटाने को कह रहे हैं। वहीं, खबर है कि विधायक के निर्देश पर असफर कार्रवाई करने पहुंचे हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में बालमुकुंदचार्य फोन पर किसी अफसर से बात करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि जयपुर में चांदी की टकसाल इलाके में सड़क से नॉन वेज की सारी दुकानें हटा दीजिए। हवामहल विधायक (BalMukund Achary) बालमुकुंदचार्य ने फोन पर यह भी कहा कि इन नॉन वेज की दुकानों के लाइसेंस की जांच करो। मैं आपसे शाम को रिपोर्ट लूंगा। रिपोर्ट आप दोगे या मुझे आने पड़ेगा आपके ऑफिस।