रायपुर: (Anuj Sharma) छालीवुड अभिनेता अनुज शर्मा राजनीति के भी सुपर स्टार साबित हुए। जिस प्रकार से उनकी पहली अभिनीत छत्तीसगढ़ फिल्म “मोर छईंया भुईंया” सुपरहिट हुई और अनुज रातोंरात छालीवुड के सुपर स्टार बने। ठीक उसी प्रकार से धरसींवा से पहली बार भाजपा की टिकिट से चुनावी रण में उतर राजनीतिक पारी शुरू करने वाले अनुज शर्मा ने 44 हजार वोटों से जीत दर्ज कर अपनी लोकप्रियता यहां पर भी साबित की।