मध्यप्रदेशराजनीति
Trending
Amit Shah MP Visit Today : आज एमपी के चार जिलों में जाएंगे अमित शाह, बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा
आज फिर अमित शाह मध्यप्रदेश आ रहे है यहां वे विदिशा, गुना, अशोकनगर, दतिया विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
(Amit Shah MP Visit Today) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के आखिरी दिनों में कई दिग्गज के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। ऐसे में आज फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश आ रहे है यहां वे विदिशा, गुना, अशोकनगर, दतिया विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
अमित शाह दोपहर 12:00 बजे विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा के बस स्टैण्ड, दोपहर 1.30 बजे गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा के बीनागंज के मंडी प्रागंण, दोपहर 2.35 बजे राघौगढ़ विधानसभा के राघौगढ के एसबीआई बैंक के समक्ष, शाम 4 बजे अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा के ग्राम नई सराय के सुरई मैदान एवं शाम 5.20 बजे दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन एव पूजन कर किला चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे।