AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने किया मतदान, राज्य के मतदाताओं से की ये अपील..
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शास्त्रीपुरम के सेंट फैज़ हाई स्कूल(मतदान केंद्र) में मतदान किया।
(AIMIM) तेलंगाना में आज 119 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस बार नेशनल और स्टेट लेवल की कुल 109 पार्टियों के 2290 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज यहां के वोटर करने जा रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। राज्यभर में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शास्त्रीपुरम के सेंट फैज़ हाई स्कूल (मतदान केंद्र) में मतदान किया। बता दें कि राज्य में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सहित 109 दलों के 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, 3.17 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इनमें 8 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे। चुनाव शुरू होने से पहले चुनावकर्मियों ने मॉक पोलिंग कर तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, वोटिंग शुरू होने से पहले ही पोलिंग बूथ के बाहर मतदाता इकट्ठे होने शुरू हो गए थे।
बता दें कि छत्तीसगढ़, मिंजोरम, मध्यप्रदेश और राजस्थान में पहले ही मतदान हो चुके हैं। वहीं, आज तेलंगाना में मतदान हो रहा है। इन सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगे। इस दिन का प्रत्याशियों समेत प्रदेश की जनता को भी बेसर्बी से है।
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “तेलंगाना के सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि आप अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए… हैदराबाद की खूबसूरती के बरकरार रखने के लिए और हमारे इस रियासत की भाईचारगी को मजबूत बनाने के लिए, संविधान में और भरोसा पैदा करने के लिए मतदान कीजिए… ये घर में बैठकर छुट्टी बनाने का दिन नहीं है ”l