राजनीति
Trending

जूनियर ओवैसी के बचाव में उतरे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कल हैदराबाद के ललिताबाग में एक जनसभा को संबोधित करते समय ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस निरीक्षक को धमकी देते हुए उसे मौके से चले जाने के लिए कहा था।

विज्ञापन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

हैदराबाद: चुनावी जनसभा के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर को धमकी देने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी के बड़े भाई और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी उनके बचाव में उतर आये है। एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “यदि समय रात 10:01 बजे होता तो आपको हमें रोकने का पूरा अधिकार है।

विज्ञापन

जब पांच मिनट बाकी है तो वह (पुलिस निरीक्षक) मंच पर क्यों आए?

कानून अनुमति दे रहा है और आप हमें पांच मिनट पहले इसे रोकने के लिए कहते हैं?

यदि रात के 10:01 बजे हैं तो आप एक्शन लीजिए लेकिन ये कैसा व्यवहार है?

कोई पांच मिनट में बहुत कुछ कह सकता है। एक वक्ता के लिए शुरूआती और आखिरी वक्तव्य महत्वपूर्ण है”l गौरतलब है कि एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कल हैदराबाद के ललिताबाग में एक जनसभा को संबोधित करते समय ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस निरीक्षक को धमकी देते हुए उसे मौके से चले जाने के लिए कहा था। पुलिस इंस्पेक्टर ने उनसे आदर्श आचार संहिता के तहत समय पर बैठक समाप्त करने के लिए कहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button