भारी मतों से जीतने के बाद Kali Mata Mandir पहुंची ये प्रत्याशी, हजारों की संख्या में ढोल धमाकों के साथ निकाला विजय जुलूस
Kali Mata Mandir पहुंची प्रत्याशी मंत्री उषा ठाकुर
महू: (Kali Mata Mandir) कल यानी 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए, जिसमें प्रदेश से भारी बहुमत से जीत हासिल कर अपनी विधानसभा महू पहुंची मंत्री उषा ठाकुर सबसे पहले सात रास्ता स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में मां महाकाली की पूजा की और माता रानी की आराधना कर आशीर्वाद लिया, जिसके बाद विजय जुलुस निकाला गया जिसमें हजारों की तादाद में कार्यकर्त्ता ढोल धमाकों के साथ आतिशबाजी करते हुए दिखाई दिए। कई चौक चौराहो से होता हुए ये विजय जुलुस देर रात तक पूरे शहर भर में निकाला गया इस दौरान कार्यकर्ताओ के अंदर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।
मंत्री उषा ठाकुर ने भी अपनी इस जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया है भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश खंडेलवाल ने मंत्री उषा ठाकुर को इस भारी बहुमत से मिली जीत की ख़ुशी में सात रास्ता स्थित प्राचीन (Kali Mata Mandir) महाकाली मंदिर पर अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ पूजा अर्जना कर भंडारे का ओजन किया साथ ही ढोल धमाकों के साथ मंत्री उषा ठाकुर का पुष्पमालाओं से स्वागत भी किया। इस दौरान पार्षद खंडेलवाल ने बताया की चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है जो लोग विरोध कर रहे थे वे लोग भी आज दीदी की जीत के विजय जुलुस में बढ़ चढ़ कर शामिल होकर बधाईयां दे रहे हैं।
इस बार के चुनाव परिणाम ने सभी को चौंका दिया जिस तरह से शुरुआत में मंत्री उषा ठाकुर का जगह-जगह विरोध देखने को मिल रहा था। साथ ही साथ स्थानीय भाजपा के वो नेता जो स्वयं महू विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी पेश कर स्थानीय उमीदवार की मांग कर रहे थे l
जिन्होंने मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ खुल कर बगावत भी कर दी थी बावजूद इसके इतने भारी बहुमत से जीत हासिल करना यक़ीनन इसके लिए भाजपा के ऐसे नेता और कार्यकर्त्ता का बड़ा योगदान रहा है जो कई वर्षो से वफादारी और निस्वार्थ भाव से अपनी पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं, पिछले चार विधानसभा चुनाव परिणामों पर अगर नजर डाले तो बाहरी प्रत्याशी होने के बावजूद भी उनकी जीत में ऐसे ही कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं का पूर्ण रूप से योगदान रहा है।