रायपुर: (World Cup) वर्ल्डकप 2023 के बाद अब टी 20 वर्ल्ड कप 23 नवंबर से शुरू हो गया है। पहला मैच विशाखापटनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया खेला गया। जिसके बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिंडत राजधानी रायपुर में 1 दिसंबर को होने वाला है। शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले भारत आस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबले के लिए तैयारी शुरु हो गई है।
राजधानी रायपुर में होने वाली इस मैच के लिए कड़ी सुरक्षा का व्यवस्था किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 2 IG,3 DIG,8 SP, 16 ASP, 30 DSP और 80 TI स्तर के अधिकारियों समेत 1 हजार पुलिस अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इस सुरक्षा व्यवस्था के लिए IG रायपुर रेंज रतनलाल डांगी को प्रभारी बनाया गया।
आपको बता दें कि रायपुर में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 की टिकट आज से मिलनी शुरू हो जाएगी। मैच की सबसे कम दाम वाली टिकट 1000 रुपए की है जो सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए रखा गया है। बता दें कि टिकटों की बुकिंग paytm से कर सकेंगे।