zoo premises में लगी भीषण आग
चिड़ियाघर परिसर में हुआ बड़ा हादसा! गेट के पास 12 ई-रिक्शा में लगी भीषणा आग, कई पेड़ जलकर हुए खाक
पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। (Zoo Premises) चिड़ियाघर के परिसर में लगे ई रिक्शा में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि 12 ई रिक्शा इसकी चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पांच से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना को लेकर पूछताछ के दौरान वन कर्मी ने बताया कि कंपाउंड में 12 ई रिक्शा को चार्ज के लिए लगाया गया था। चार्जिंग के दौरान ही आग लग गई। समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचती तो आग भयावह रूप ले सकती थी और जू को भी नुकसान पहुंच सकता था। फिलहाल दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है।
जब अधिकारियों ने पूछताछ कि तो वन कर्मी ने बताया कि कंपाउंड में 12 ई रिक्शा को चार्ज के लिए लगाया गया था। चार्जिंग के दौरान ही आग लग गई। समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचती तो आग भयावह रूप ले सकती थी और जू को भी नुकसान पहुंच सकता था।