उत्तराखंड
Trending

सुरंग में फंसे 41 मजदूरों से सिर्फ 6 मीटर दूर जिंदगी

उत्तराखंड के उत्तर काशी में टनल हादसे में 41 जिंदगियों को बचाने के लिए गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन का 12वां दिन है l बचाव अभियान अंतिम फेज में पहुंच गया है l अंदर फंसे मजदूरों को कुछ ही देर बाद निकाला जा सकता है l एम्बुलेंस सुरंग के बाहर इंतजार कर रही हैं l

विज्ञापन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तराखंड के उत्तर काशी में सुरंग में फंसे 41 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद अब अंतिम पड़ाव में है l टनल में खुदाई कर रही अमेरिकी ऑगर मशीन फिर से शुरू हो गई lएनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा कि उम्मीद है कि अगर कोई बाधा नहीं मिली, तो आज रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो सकता है l

विज्ञापन

दरअसल, रेस्क्यू में जुटी टीमों को सुबह ही कामयाबी मिल सकती थी, लेकिन अमेरिकी ऑगर मशीन में खराबी आ गई थी l इसे ठीक करने के लिए दिल्ली से हेलिकॉप्टर के जरिए 7 एक्सपर्ट बुलाए गए थे सिल्कयारा में सुरंग ढहने वाले मजदूरों के बाहर आने के बाद की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं l अंदर फंसे मजदूरों के बाहर आते ही सबसे पहले मेडिकल चेकअप किया जाएगा. उसके बाद बाकी की प्रोसेस की जाएगी l यहां टनल में 12 नवंबर से मजदूर फंसे हुए हैं l बचावकर्मियों ने मलबे के बीच 45 मीटर तक चौड़े पाइप सफलतापूर्वक डाल दिए हैं l

अब सिर्फ कुछ मीटर की दूरी तय करना बाकी हैं l उसके बाद मजदूरों तक बचाव कर्मी पहुंच जाएंगे और उन्हें पाइप के जरिए बाहर लेकर आएंगे l मजदूरों तक पहुंचने के लिए बचावकर्मियों को कुल मिलाकर करीब 57 मीटर तक ड्रिलिंग करनी पड़ी l मलबे में 39 मीटर तक स्टील पाइप डाले गए हैं l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button