रायपुर : राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में एक मरीज ने अस्पताल के तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला राजेंद्र नगर थाना स्थित श्री अनंत साई अस्पताल का है जहां बहादुर बारिया (43) निवासी मडिया दीपा थाना पैटमल जिला बरगढ़ ओडिशा इलाज करवाने के लिए 16 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुआ था। आर्थो डिपार्टमेंट में उसका इलाज चल रहा था। 23 नवंबर को तकलीफ होने पर बहादुर का चेकअप किया गया।
जांच रिपोर्ट के बाद उसके चेस्ट में समस्या बताई गई। जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर द्वारा इलाज के लिए होने वाले खर्च के बारे में बताया गया । आर्थिक रुप से कमजोर एवं गरीबी के कारण उसे इलाज के दौरान भारीभरकम रुपए खर्च होने की चिंता सताने लगी।जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो गया। जिसके बाद उसने हास्पिटल के तीसरी मंजिल की खिड़की से कूद गया। तत्काल उसे अस्ताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।मामले की सूचना संबंधित थाने में दी गई ।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान अस्पताल में मौजूद एक व्यक्ति ने उसे खिड़की से लटकते देखा और बचाने के लिए पकड़ने की कोशिश की। नीचे कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे थे। लोग उसे रूकने के लिए भी बोल रहे थे। लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और वह कूद गया।