Ganguly on Virat’s 50th century: अभी खत्म नहीं हुए हैं विराट, कोहली का 50वीं शतकीय पारी पर सौरभ गांगूली ने दिया बड़ा बयान
50वां वनडे शतक लगाने पर विराट कोहली के करियर को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
(Ganguly on Virat’s 50th century) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोहली का विराट स्कोर आगे बढ़ रहा था और दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा था। पहले अर्धशतक, फिर शतकीय पारी और देखते ही देखते कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्रिकेट का बादशाह ऐसे ही नहीं कहा जाता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए खेल के इतिहास में 50 एकदिवसीय शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने करियर की 279 वीं पारी में शतकों का अर्धशतक पूरा किया। सबसे बड़ी बात की कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में यह उपलब्धि हासिल की। खुद तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 15 नवंबर 2013 को ही आखिरी बार भारत के लिए बल्लेबाजी की थी। इसके बाद कोहली को बधाईयां देने वालों का झड़ी लग गई।