वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले सामने आई पीच रिपोर्ट, ऑस्ट्रेलिया को लग सकता बड़ा झटका
रविवार को होने वाले फ़ाइनल से पहले पिच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह मैच उसी पिच पर होगा जिस पर भारत ओर पाकिस्तान का हुआ था
अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत की नजरें ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर खिताब जीतने पर है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। हर तरफ टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की चर्चा हो रही है। रविवार को होने वाले फ़ाइनल से पहले पिच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 का यह मैच उसी पिच पर होगा जिस पर भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ है। ऐसे में यह तय है कि ऑस्ट्रेलिया की भी कुटाई उसी तरह हो सकती है जैसे पाकिस्तान की कुटाई हुई थी। यह अपडेट उन तमाम तरह के सवालों का जवाब है जो पिच को लेकर उठ रहे थे।
दरअसल, वैसे तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 11 पिचें बताई जाती हैं, लेकिन अब जबकि यह तय हो गया है कि मैच उस पिच पर होगा जिस पर भारत पाकिस्तान का लीग मैच हुआ था तो ऐसे में लोग अनुमान लगाने लगे हैं। इस स्टेडियम में पिचों को तीन तरह से बनाया गया है। जिनमें काली मिट्टी से बनीं, लाल मिट्टी से बनीं और दोनों मिट्टी की मिक्स से बनी पिचें शामिल हैं। काली मिट्टी की पिचें आमतौर पर धीमी होती हैं।
बताया गया कि इसी तरह की बानी पिच पर भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच हुआ था। जिसमें पाकिस्तानी टीम को इंडिया ने बुरी तरह से पीट दिया था। अब उसी पिच पर फाइनल होगा।भारत-पाक मैच वाली पिच की कहानी l