रायपुर: छत्तीसगढ़ में कल दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। जिसके बाद सभी 70 सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। जिसके बाद अब 3 दिसंबर को इसका परिणाम आएगा। इसी बीच मतदान के बाद आब राजीव भवन में कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक होने जा रही है।
जानकारी के अनुसार, प्रभारी कुमारी शैलजा और दीपक बैज 41 प्रत्याशियों का बैठक लेंगे। जिसके बाद कल 49 उम्मीदवारों की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि ये बैठक काफी अहम माना जा रहा है। मतदान की स्थितियों को लेकर चर्चा होगी।