मध्यप्रदेश
Trending

मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के बंगले पर कर्मचारी ने की आत्महत्या

Employee commits suicide at minister Omprakash Sakhalecha's bungalow

विज्ञापन

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा के बंगले पर उनके एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है। खबर लगते ही इलाके में हड़कप मच गया है। मृतक का नाम रमेश रजक बताया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता सुनील रजक ने बताया है कि बीते रविवार को उनके पिता को उल्टियां होने लगी थी। जिसके बाद उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुनील का कहना है कि जब उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे तब उनके बेटे रमेश ने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई थी। इसके बाद उपचार के लिए उसे हमीदिया रैफर कर दिया था, लेकिन उनकी मौत हो गई। 

पुलिस की पूछताछ में सुनील रजक ने बताया की उसके पिता रमेश रजक मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा के बंगले पर देख रेख का काम करते थे। बीते रविवार की शाम शराब के नशे में उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button