रायपुर : टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड़ में दो अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बता दे की पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। इस दौरान टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुए व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा गया।
वही पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं सचिन कुमार ढाडी निवासी हरियाणा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं सचिन कुमार ढाडी को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 17 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये जप्त किया।