रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुये कहा कि एक-एक वोट से ही लोकतंत्र पुष्पित और पल्लवित होता है। आपका एक वोट प्रदेश के आने वाली समय की दशा और दिशा को निर्धारित करेगा।
संविधान में नागरिकों को दिये गये मतदान के अधिकार से ही भारत का नागरिक लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है। आपके एक वोट से ही सरकार बनती है। अतः अपने मतदान के अधिकार की ताकत को समझे तथा मतदान अवश्य करें। सूझबूझ के साथ मतदान करें। मजबूत और समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने की प्रक्रिया को आने वाले वर्षों में जारी रखने के लिये मतदान करें।