खेल
Trending
ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने टीम इंडिया की जीत के लिए की विशेष प्रार्थना
अभी तक भारत अपने सभी मैच जीतकर फाइनल मुकाबले में आया है। इसलिए टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं और क्रिकेट प्रेमियों को पूरी उम्मीद है कि भारत की ही जीत होगी l
लखनऊ: विश्वकप में भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रशंसक लगातार ईश्वर से कामना कर रहे हैं। भारत की जीत के लिए मंदिरों में हवन पूजा किया जा रहा है। वहीं एक खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से आई है, जहां शुक्रवार को ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष प्रार्थना की। यही नहीं पूरे विधि विधान से शंख बजाए और ढोल नगाड़ों के साथ गाना गाकर अच्छे से पूजा अर्चना की।
बता दें कि एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया व भारत के बीच खेला जाएगा। अभी तक भारत अपने सभी मैच जीतकर फाइनल मुकाबले में आया है। इसलिए टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं और क्रिकेट प्रेमियों को पूरी उम्मीद है कि भारत की ही जीत होगी l इस रोमांचक मैच का हर किसी को इंतजार है।