टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया बॉलीवुड एक्ट्रेस ने, वर्ल्डकप 2023 फाइनल के लिए कुछ यूं कहा…
अभिनेत्री कैटरीना कैफ कहती हैं कि मैं टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रही हूं, उन्होंने बहुत अच्छा खेला है। यह पूरा वर्ल्डकप 2023 देखना बहुत आनंददायक रहा।
मुंबई: वर्ल्डकप 2023 के लिए देश में लगातार क्रिकेट प्रशंसक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भारत की जीत के लिए बॉलीवुड के स्टार्स भी बड़ी उम्मीदें लगा रखें हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक कटरीना कैफ 2023 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को आनंददायक बताया है। वह रविवार को कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम से फाइनल में ट्रॉफी जीतने की उम्मीद कर रही हैं।
अभिनेत्री कैटरीना कैफ कहती हैं कि मैं टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रही हूं, उन्होंने बहुत अच्छा खेला है। यह पूरा वर्ल्डकप 2023 देखना बहुत आनंददायक रहा। वहीं कैटरीना कैफ का कहना है कि टीम इंडिया ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है और मैं उनका उत्साह बढ़ा रही हूं।
बता दें कि अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म की सफलता का आनन्द ले रही हैं। इस फिल्म में कटरीना के साथ सलमान खान और इमरान हाशमी नजर आए हैं।