छत्तीसगढ़ : में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार बस्तर संभाग में आज हल्की बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल पक कर तैयार है और किसान खरीफ फसलों की कटाई में जुटे हुए हैं। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा जारी की गई बारिश की सूचना से किसानों को फसलों के नुकसान को लेकर चिंता सताने लगी है।
वहीं बारिश होने के बाद ठंड भी बढ़ेगी। प्रदेश में कड़ाके की ठंड दिसंबर के पहले सप्ताह से ही शुरू होने की उम्मीद है।इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके प्रभाव से हवा की दिशा पूर्ववर्ती बने रहने तथा नमी की मात्रा बढ़ने की संभावना है। विभाग के अनुसार इसके चलते न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।