बेमेतरा : नगर पंचायत देवकर रोड में बुजुर्ग व्यक्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती खूब मार दिया गया है, जिसके चलते बुजुर्ग व्यक्ति को खून से लथपथ हो गए है, यह मामला देवकर बताया जा रहा है। तीनों व्यक्ति राजपुर के निवासी परदेशी साहू पिता रामलाल साहू, सेवा राम साहू पिता रामलाल साहू, प्रकाश साहू पिता अवधराम साहू बताये जा रहे हैं। उक्त घटना के कारण साहू समाज मे ख़ूब आक्रोश है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं युवा कार्यकर्त्ताओं ने थाने का घेराव किया है, पुलिस थाना देवकर के एस. आई यशवंत जंघेल ने तुरंत तीनों व्यक्ति को साजा ले जाकर डॉक्टरी मुलाजा किया।