दिल्ली
Trending

गाजियाबाद देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर बना हवा ‘जहरीली’ होने के ये हैं मुख्य कारण

विज्ञापन

गाजियाबाद : देश के 244 शहरों में शनिवार को दिल्ली के साथ गाजियाबाद पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा। दिल्ली व गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 389 दर्ज किया गया। वहीं सबसे प्रदूषित हवा हनुमानगढ़ की दर्ज की गई।

जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 के साथ शुक्रवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था। शनिवार को एक्यूआइ कम होकर गंभीर से बेहद खराब श्रेणी में आ गया है। जिले का एक्यूआइ कम जरूर हुआ है,  लेकिन अभी दिल्ली के साथ देश में पांचवां सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है।

जिले में सबसे खराब लोनी की हवा

लोनी की हवा जिले में सबसे खराब दर्ज की गई। स्माग से लोगों की आंखों में जलन, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत समेत विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे अस्पतालों में भी मरीज बढ़ रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

समय रहते प्रदूषण रोकथाम के इंतजाम किए जाते तो यह स्थिति नहीं आती। जिले में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चौथे चरण की पाबंदियां लागू जरूर हैं, लेकिन जिले के अधिकारी न तो इनका खुद पालन कर रहे हैं और न ही प्रदूषण फैलाने वालों से करा पा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button