खेल
‘अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल जीती तो पूरे कपड़े उतारकर दौड़ूंगी’
अभिनेत्री रेखा ने बिंदास होकर ऐलान किया 'अगर टीम इंडिया जीती तो पूरे कपड़े उतारकर दौड़ूंगी'
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कल यानि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले जहां एक ओर तैयारी जोरों पर चल रही है तो दूसरी ओर भारतीय टीम की जीत के लिए जगह-जगह पूजा पाठ और अनुष्ठान कराए जा रहे हैं। लेकिन इस बीच एक्ट्रेस रेख ने ऐसा ऐलान कर दिया है कि पूरा क्रिकेट जगत ही हिल गया है। हालांकि उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है और उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
थोड़ा रुकिए हम जिस रेखा की बात कर रहे हैं वो बॉलीवुड नहीं बल्कि तेलुगू एक्ट्रेस रेखा बोज है। उन्होंने कहा है कि अगर इस वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की जीत होती है तो वह कपड़े उतारकर वाइजैग बीच पर दौड़ लगाएंगी। बता दें कि इससे पहले पूनम पांडेय भी न्यूड होने का ऐलान कर चुकी है।