छत्तीसगढ़
Trending
“बेदर्दी का आलम रायपुर शहर में,और स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी कमाई में व्यस्त”
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी में बगैर किसी सलाह और आधुनिक डिटेक्टर मशीनों के उपयोग किए बगैर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक तारो को डाला जा रहा है।
खुदाई के दौरान इंटरनेट की सुविधाओ के लिए बिछाए गए बीएसएनएल,एयरटेल, जियो जैसे कंपनियों के तार कट रहे है। जिस कंपनी को ठेका मिला है उनके जिम्मेदार अफसर तथा स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी कही नही दिखते।
इससे उड़ने वाली धूल और जाम से आम जनता हलाकन हो रही है। इस तरह के कार्य से ना सिर्फ शासन को राजस्व की हानि हो रही है बल्कि जनता के टैक्स से मिलने वाले पैसों का दुरुपयोग हो रहा है।