Uncategory

बस्तर चेंबर आफ कॉमर्स का शपथ ग्रहण समारोह, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने दिलवाई शपथ।

विज्ञापन

बचेका पदाधिकारियों ने सीएमका किया अभिनंदन, साफा पहनाकर ग़जमाला से किया स्वागत।

मानव सेवा केन्द्र के लिए 1 करोड़देने की घोषणा, बचेका की मांग पर विचार करने का आश्वासन

oplus_32

जगदलपुर बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सीएम के अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। चेम्बर के पदाधिकारियों ने साफा एवं गजमाला पहनाकर सीएम का अभिनन्दन किया। सीएम ने चेम्बर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, साथ ही सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस,चेंबर की वेबसाइट, ट्रांजिस्ट हॉस्टल का लोकार्पण एवं चेंबर ई-पत्रिका का विमोचन भी उन्होंने किया। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उद्योग की अपार संभावना है, यहां एक बड़ा भाग वनों एवं अपार खनिज से भरा है। पूर्व में 15 साल तक रमन शासन में भी उद्योग धंधे और कल-कारखाने खुले, अब भी इस दिशा में काम होगा। उद्योग धंधे को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है। उन्होंने कहा कि 2024 से 2029 के लिए नई उद्योग नीति राज्योत्सव में लागू की जायेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में पौने 2 सौ एमओयू हुए, लेकिन उचित वतावरण नहीं मिलने के कारण उद्योग नहीं लग पाए। सीएम ने कहा कि सरकार निय्यद नेलानार योजना के तहत 76 गांव में 34 केम्प खोलकर विकास पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चेम्बर हित में नयी टीम बढ़-चढ़कर काम करेंगी।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर की प्रगति में चेम्बर का बहुत बड़ा योगदान है। बस्तर में सड़क व रेल सहित अन्य मांगों को ऊपर तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने में सीएम विष्णु देव साय ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। सरकार ने किसानों, मजदूरों व वनवासियों के लिए अनेक योजना बनाकर काम कर रही है और मोदी की गारंटी को भी पूरा किया है।

सीएम के समक्ष श्याम ने रखी पांच मांगें बचेका अध्यक्ष श्याम सोमानी ने स्वागत भाषण में कहा कि चेम्बर व्यापारियों की संस्था है और कोंटा से लेकर केशकाल तक के व्यापारी जुड़े हैं। संस्था 53 साल से व्यापारी हित व बस्तर हित में काम कर रही है। उन्होंने सीएम से मांग करते हुए कहा कि एक एकड़ भूखंड मानव सेवा केन्द्र के लिए पूर्व की सरकार ने आबंटित किया है, यहां भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रूपए, 50 हजार तक ई वेव से मुक्त रखने, उद्योग केलिए 500 एकड़ जमीन तथा नई उद्योग नीति में बस्तर क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की मांग की है। इस पर सीएम ने भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ देने की घोषणा मंच से की और शेष मांग पर सरकार द्वारा गंभीरता से विचार करने की बात कही।

इन पदाधिकारियों ने ली शपथ बचेका के अध्यक्ष श्याम सोमानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल बोथरा, कनिष्ट उपाध्यक्ष कमलसेठी, महामंत्री नवरतन जलोटा, बाहरी क्षेत्र उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद खान, सुरेन्द्रचाण्डक, कोषाध्यक्ष श्रीधरराव मद्दी, मंत्री दीपक भानुशाली, गजेन्द्र चाण्डक, उपाध्यक्ष राजकुमार दण्डवानी, शैलेन्द्र भदौरिया, उपाध्यक्ष बाहरी ओम प्रकाश टावरी, के रविकुमार, मंत्री बाहरी राजेश सोनी, श्रीपाल जैन, राजकिशोर राठी, जवरी लाल चौरड़िया,प्रमोद गुप्ता, नरेश राठी आदि पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया।

इसदौरान सांसद महेश कश्यप, भोजराज नाग,विधायक लता उसेंडी, कोंटा विधायककवासी लखमा, बीजापुर विधायक विक्रममंडावी, केशकाल विधायक नीलकंठटेकाम, चित्रकोट विधायक विनायकगोयल, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी,जिला पंचायत अध्यक्ष बस्तर वेदवतीकश्यप और महापौर सफीरा साहू, दिनेशकश्यप, रेखचंद जैन, संतोष बाफना,बैदूराम कश्यप, श्रीनिवास राव मद्दी,कमलचंद भंजदेव, लच्छूराम, सुभाऊकश्यप सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button