दंतेवाड़ा:- शीघ्र सड़क निर्माण को लेकर विधायक ने दिखाई तत्परता अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
ग्राम कुंदेली में शीघ्र संचालित होगा डामर प्लांट, सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे संबंधित विभाग के अधिकारी :- चैतराम अटामी विधायक दंतेवाड़ा
दंतेवाडा :- जिले के मुख्यमार्ग की खराब हालत से अब लोगो को जल्द से जल्द निजात दिलाने नए विधायक चैतराम अटामी ने कमर कस ली है। बीते दिन चैतराम अटामी ने सड़क निर्माण में गति लाने संबंधित विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार से मिले व सड़क निर्माण में तेजी लाने निर्देश दिए। ठेकेदार को सुरक्षित स्थान के लिए ग्राम कुंदेली में जल्द डामर प्लांट की शुरुआत करने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए ताकि ठेकदार निडर होकर सड़क निर्माण कार्य कर सके।
इसके साथ ही बचेली पुराना मार्किट में जर्जर पुलिए को अतिशीघ्र नया बनाने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई विधायक ने कहा कि ये सरकार पिछले सरकार से अलग है हमारा एकमात्र उद्देश्य आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना जिसमे अच्छा स्वास्थ्य,सड़क,पानी,बिजली,बेहतर शिक्षा प्राथमिक कार्य है इसमें कोई कोताही बरती नही जायेगी।
विधायक के इस प्रयास से अब लगने लगा है की सड़क निर्माण तेजी से किया जाएगा और जल्द ही जिलेवासियों को बदहाल मुख्य मार्ग से निजाद मिलेगी। विधायक चैतराम अटामी के साथ भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी,कार्यकर्ता अमलेंदु चक्रवर्ती,निलेश पाटले व भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।