छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

युवा Congress ने किया मुख्यमंत्री साय का पुतला दहन

विज्ञापन

आज दंतेवाड़ा ज़िला मुख्यालय में (Congress) कांग्रेस भवन के सामने युवा कांग्रेसियों ने “हसदेव बचाओ आंदोलन” के समर्थन में मुख्यमंत्री साय का पुतला दहन किया । छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार आते ही भाजपई अपने कारोबारी मित्रो को फायदा पहुँचाने में लग गयी है l साथ ही राज्य की खनिज वन सम्पदाओं के दरवाजे अडानी के लिए खोल रही है।

छत्तीसगढ़ में अभी ठीक से भाजपा सरकार ने अपनी मंत्रिमण्डल का गठन तक नही किया है और हसदेव के जंगलों से कोयला खनन करने के लिए जंगलो की कटाई के फरमान जारी कर दिए हैं l इस तरह से भाजपा ने हज़ारो आदिवासियों को बेघर करने के फैसले पर मुहर लगा दिया है । आज मुख्यमंत्री साय के पुतला दहन कार्यक्रम में पीसीसी महासचिव छविंद्र कर्मा ने (Congress) कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों का दोहन करना ही भाजपा का असली चेहरा है, आदिवासी मुख्यमंत्री बनना भाजपा की एक चाल थी जिससे वें आदिवासियों को बेघर कर सकें ।

कर्मा जी ने कहा कि अभी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल विभागों का आबंटन तक नही किया है न ही वन मंत्री – खनिज मंत्री का अता पता है, पर खनिजो को लूटने के लिए शासकीय आदेश तक जारी करवा दिए गए , जिससे मोदी जी के मित्र अडानी को फायदा पहुँचाया जा सके। वही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गणेश दुर्गा ने कहा कि भाजपा सिर्फ कारोबारियों की सरकार है, उन्हें जनता के हित अहित से कोई लेना देना ही नहीं है । जिलाध्यक्ष गणेश ने आगे कहा कि हसदेव के जंगलों, एवं वहाँ पे निवासरत आदिवासियों व हमारी संपदा- संस्कृति को बचाने के लिए हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे । हमारे छत्तीसगढ़ को हम मोदी अडानी को बर्बाद नहीं करने देंगे ।

आज मुख्यमंत्री के पुतला दहन कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, जिला महामंत्री विमल सलाम, अजय मरकाम, एन एस यु आई जिलाध्यक्ष राकेश मंडावी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लछु राम मंडावी , उमेश कश्यप, जिला महासचिव संदीप राठौर, आकाश नियाल, सुनील गाइन, गौरव गुप्ता, विजेन्द्र भोगामी, रोशन कुमार, आयुष खोबरागड़े, अविनास सरकार, बिकीय दुर्गा ,चंद्रप्रकाश चोवार्य , नगर अध्यक्ष गायेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष भोलू यादव, भोला मरकाम, अनुराग सिंह, त्रिशांश ठाकुर, तरुण मंडावी, अर्जुन ताती,पी राहुल,प्रकाश केरकेट्टा, प्रकाश बघेल ,रूपम तारम, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button