रायपुर: (Mahtari Vandan Yojana) प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद कुनकुनरी विधानसभा से आने वाले आदिवासी समाज के विष्णदेव साय को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रुप में मनोनीत किया गया। तो वहीं, विजय़ शर्मा और अरुण साव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। कुछ ही दिनों के अंदर मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो जाएगा।
सीएम साय ने सबसे पहले आदिवासी वर्ग के बारे में, उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों का और आदिवासी समाज का विकास हो रहा है। जितनी भी योजनाएं है (Mahtari Vandan Yojana), सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास को मूल मंत्र मानते हुए की सरकार काम कर रही है।
इसके बाद मोदी की गारंटी को लेकर सवाल किए गए कहा कि पीएम सिंचाई योजना ये सब भारतीय जनता पार्टी की ही देन है और मोदी की गारंटी में जो भी हमने किसानों के लिए वादा किया है वो वादा हम पूरा करेंगे।
बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय से धर्मांतरण को लेकर जब बातचीत की गई तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों ने वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्मांतरण को बढ़ावा दिया है। शिक्षा गरीबी को मुद्दा बनाकर धर्मांतरण करते हैं। लेकिन अब आदिवासी लोग कांग्रेस की इस चाल से वाकिफ हो चुके हैं और उनकी भोलेपन में नहीं आने वाले हैं।
भारतीय जनता पार्टी को बनाने में महिलाओं की बहुत ही अहम भूमिका रही है। उनका धन्यवाद करता हूं। निश्चित रूप से महतारी वंदन योजना अमल होगी और हर महीने विवाहित महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए डाले जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना को सबसे पहले पूरा करने की जो कि पूरा कर रहे हैं। साथ ही कहा कि थोड़ा इंतजार करिए धीरे-धीरे साऱी योजनाओं को पूरा किया जाएगा। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि नए साल के समय में सरकार की सभी योजनाओं को पूरा किया जाएगा l