Woman reached POJK : घर में हुई अनबन… ससुराल छोड़ नियंत्रण रेखा पार कर POJK पहुंची महिला, 1.5 साल की बेटी भी साथ
जम्मू: (Woman reached POJK) जम्मू संभाग के पुंछ जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र पीओजेके पहुंच गई। परिजनों का कहना है कि घर में अनबन के बाद से महिला घर से लापता है। अभी उन्हें सूचना मिली है कि वो पीओजेके में है l
Woman reached POJK मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी सकते हैं। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की दी है। खुफिया एजेंसियां भी अपने स्तर पर जांच में जुट गई हैं कि कैसे एक महिला बच्ची को लेकर सरहद पार चली गई l
महिला शनिवार दोपहर बाद ससुराल से अपनी बच्ची के साथ अपने मायके के लिए निकली थी। जब रविवार को वह मायके से नहीं लौटी तो उसके पति ने उसके मायके जाकर पता किया तो मालूम हुआ कि वह मायके आई ही नहीं l इसके उपरांत रिश्तेदारों से पता करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो ससुराल वालों ने सोमवार को पुलिस चौकी जलास में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूत्रों का कहना है कि महिला करमाडा से नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र बांडी अब्बासपुर पहुंच गई है।
एक महिला के बच्ची के साथ नियंत्रण रेखा के पार चले जाने से सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं l महिला के परिजनों ने बताया कि साऊदी अरब से आए उनके रिश्तेदार के फोन से महिला की मौजदूगी पीओजेके में होने के बारे में पता चला। परिजनों ने केंद्र सरकार और पाकिस्तान से गुहार लगाई है कि महिला को फिर घर वापस भेज दिया जाए। घर में एक अन्य बच्ची और उसके परिजन उसकी राह देख रहे हैं l