AM/NS इंडिया,सुकमा एवं महिला बाल विकास के सहयोग से कुपोषणग्रस्त बच्चों को मिल रही उचित चिकित्सीय देखभाल
AM/NS इंडिया,सुकमा एवं महिला बाल विकास के सहयोग से मुख्यमंत्री – पोषण पुनर्वास केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 6 माह से 6 वर्ष की आयु के गंभीर तीव्र कुपोषण (एसएएम) से पीड़ित बच्चों को निर्धारित प्रवेश मानदंडों के आधार पर प्रवेश एवं पोषण संबंधी चिकित्सीय देखभाल प्रदान किया जाता है। इसके अलावा बच्चों को समय पर पर्याप्त और उचित आहार देनें पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
जनवरी 2024 में,जिला बाल संरक्षण इकाई -सुकमा के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुपोषण संबंधी जागरुकता एवं प्रशिक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष रूप से माताओं को आहार संबंधी जानकारी, टीकाकरण प्रशिक्षण एवं संस्थागत प्रसव के बारे में जागरूकता प्रदान किया गया।
AM/NS इंडिया,सुकमा एवं महिला बाल विकास द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक लगभग 3200 बच्चें लाभान्वित हो चुकें हैं।