रायपुर: (VIP Road Kand) छत्तीसगढ़ विधानसभा की 7वां दिन की कार्यवाही आज मंगलवा को फिर से शुरू हो गई है आज कार्यवाही के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच नोकझोंक देखने को मिला। विधानसभा के सातवें दिन भी कई मुद्दों पर बहस जारी है। इस दौरान VIP रोड में गोली चलने का मामला गूंजा l
VIP Road Kand भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने पूछा रायपुर के बार-क्लबों में जो गोलियां चल रही हैं शराब के नशे में लड़के लड़कियां नाच रहे हैं, बिलासपुर में भी ऐसा ही माहौल है l इस पर लगाम लगाएंगे क्या..? उनके इस सवाल के जवाब में विष्णुदेव साय ने कहा कि इस पर लगाम लगाया जाएगा l
आपको बता दें कि इससे पहले विधायक अनुज शर्मा ने पूछा कि बहुत छोटे-छोटे घर के लोगों को 25-25 हजार का बिल आ गया है। क्या इसका परीक्षण होगा? विधायक अनुज शर्मा के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका परीक्षण कराया जायगा l
इसके अलावा भाजपा विधायक गोमती साय ने आंगनबाड़ी की स्थिति सुधार को लेकर गोमती साय ने सवाल उठाया। उन्होंने 2023 में जशपुर के शासकीय अस्पताल के शौचालय में एक महिला के प्रसव होने और वहां उसके घंटो बेहोश रहने की जानकारी देते हुए इस मामले में दोषी डॉक्टर और स्टाफ पर कार्यवाही करने की बात कही। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी अगर उन्हें मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी l