रायपुर: (foundation day ceremony) भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 38 वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे l उपराष्ट्रपति धनखड़ इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में कारगर धान की नवीन किस्म संजीवनी से निर्मित तीन उत्पादों का लोकार्पण भी करेंगे। यह किस्म इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा भाभा अटामिक रिसर्च सेंटर मुंबई के साथ किए गए अनुसंधान द्वारा विकसित की गई है।
foundation day ceremony उपराष्ट्रपति इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो एक दिवसीय संगोष्ठियों का शुभारंभ भी करेंगे, जिनमें से एक कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप नवाचार एवं उद्यमिता विकास पर केंद्रित होगी। एक अन्य संगोष्ठी कृषि, पोषण एवं लोक स्वास्थ्य पर केंद्रित होगी। समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे l समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव , विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद रायपुर सुनील सोनी, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा और रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू भी उपस्थित रहेंगे l