VHP On Attack In Hindus Temple: कनाडा (Canada) के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी (Khalistani) चरमपंथियों द्वारा हिंदू भक्तों को लाठे-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला गंभीर हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की। वीएचपी के अलोक कुमार ने सोमवार (4 अक्टूबर) को कहा कि कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों की ओर से किया गया हमला बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा, “हम हिंदू कनाडाई लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे ताकि वे स्वतंत्र रूप से और गर्व से अपने धर्म का पालन कर सकें
उन्होंने कहा कि वहां भारतीय दूतावास की तरफ से एक कैंप का आयोजन किया गया था। दूतावास ने इसकी पूर्व सूचना 3 दिन पहले कनाडा सरकार को दी थी और उचित सुरक्षा का आग्रह भी किया था। इसे नजरअंदाज कर दिया गया। आलोक कुमार ने कहा कि कनाडा की वर्तमान सरकार और खालिस्तानी समर्थकों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वहां के हिंदुओं को भी अपनी आत्मरक्षा का अधिकार प्राप्त है और आवश्यकता पड़ने पर वह इसका प्रयोग करेंगे ही