UP Politics : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सीट शेयरिंग से नाराज कांग्रेस नेता का बयान..‘टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं’
फर्रूखाबाद: (UP Politics) लोकसभा चुनाव के लिए INDI गठबंधन में सीटों का बंटवारा चल रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो चुका है। जिसके बाद कांग्रेस 17 तो सपा 63 सीटों पर लोकसभा चुनाव से पहले अपने उम्मीदवार उतारेगी। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को जो सीटें दी हैं, उन सीटों में फर्रूखाबाद शामिल नहीं है। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है l
UP Politics कांग्रेस के सीनियर लीडर सलमान खुर्शीद ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि “फर्रूखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तिहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तक़बिल का है, आने वाली नस्लों का है। किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं। टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं। तुम साथ देने का वादा करो, मैं नगमे सुनाता रहूं l
बता दें पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद फर्रूखाबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते है। लेकिन सीट शेयरिंग में फर्रूखाबाद सीट सपा को दे दी गई और इस सीट से सपा ने अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। जिस वजह से सलमान खुर्शीद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती स्वर अपना लिए हैं । बता दें सलमान खुर्शीद अब तक दो बार फर्रूखाबाद सीट से चुनाव जीत चुके है। उन्होंने पहला चुनाव 1991 में जीता था, जबकि दूसरा चुनाव 2009 में जीता। उसके बाद वह लगातार दो चुनाव हारे थे l