UP Police: लखनऊ में कृष्णानगर कोतवाली स्थित विजयनगर पुलिस चौकी में शुक्रवार को महिला के साथ सरोजनीनगर कोतवाली में तैनात सिपाही रंजन प्रताप सिंह ने गाली गलौज की। पुलिस कर्मियों के सामने ही सिपाही अपशब्द कहता रहा। इस दौरान किसी ने सिपाही की दबंगई का वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने सिपाही को निलंबित कर दिया। पुलिस कर्मियों के सामने सिपाही देता रहा गालियां सरोजनीनगर कोतवाली में तैनात सिपाही रंजन प्रताप सिंह और एक महिला के बीच विवाद चल रहा है।
शुक्रवार को विजयनगर पुलिस चौकी में दोनों पक्ष मौजूद थे। महिला ने सिपाही से उसका सामान वापस करने के लिए कहा। जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ। पुलिस कर्मियों के सामने ही सिपाही रंजन प्रताप सिंह ने महिला को गाली दे दी। पीड़िता के विरोध करने पर सिपाही उग्र हो गया। चौकी में हुए विवाद की वीडियो किसी ने रिकार्ड कर सोशल मीडिया में डाल दी। जो कुछ ही देर में वायरल होने लगी। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने सिपाही रंजन प्रताप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल को भेज दी।
सरोजनीनगर कोतवाली में तैनात रंजन प्रताप सिंह का कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा में मकान है। जहां आशियाना सेक्टर-एम निवासी महिला 23 मार्च 2023 में किराए पर रहने आई थी। छह हजार रुपये प्रतिमाह किराया तय था। समय पर किराया नहीं मिला। तकादा पर महिला ने परेशानी का हवाला दिया। फिर मकान खाली कर गई। उसका कुछ सामान बाकी रह गया था। जिसे सिपाही ने बकाया 86 हजार मिलने के बाद देने की बात कही थी। डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस चौकी में महिला सिपाही से अभद्रता करने के आरोप में सरोजनीनगर कोतवाली में तैनात सिपाही रंजन प्रताप सिंह को निलंबित किया गया है।