उत्तर प्रदेश
Trending

UP Crime News: मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या

विज्ञापन

UP Crime News: देवरिया। यूपी के देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के बारीपुर स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पुजारी की मंगलवार की रात करीब नौ बजे गोलबंद मनबढ़ों ने पीटकर हत्या कर दी। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वारदात की वजह दो दिन पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है। मंदिर के उत्तराधिकारी ने हत्याकांड के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया है।

भलुअनी थाना क्षेत्र के तेनुआ चौबे गांव के रहने वाले अशोक चौबे (60) बारीपुर मंदिर में पुजारी थे। मंगलवार की रात वह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। इसी बीच 15 से 20 की संख्या में गांव के मनबढ़ लाठी-फरसा, ईंट-पत्थर लेकर ललकारते हुए उनके दरवाजे पर पहुंच गए। इसके पहले कि अशोक कुछ समझ पाते,गोलबंद लोगों ने अशोक पर हमला बोल दिया। पिटाई से लहूलुहान अशोक दरवाजे पर अचेत होकर गिर पड़े। उन्हें मरा समझकर हमलावर भाग गए। परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भलुअनी थाना क्षेत्र के बारीपुर स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पुजारी की हत्या के पीछे कारण दो दिन पूराना विवाद बताया जा रहा है। एसपी संकल्प शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली और मौका मुआयना भी किया। सूचना पर मन्दिर के पीठाधीश्वर शिवचरण दास व उत्तराधिकारी गोपालदास सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। वहीं, क्षेत्राधिकारी आदित्य गौतम और थानाध्यक्ष अर्चना सिंह ने गांव में छापेमारी कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मन्दिर के उत्तराधिकारी गोपालदास ने कहा कि दो दिन पूर्व हुए विवाद में अशोक चौबे ने तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इससे आरोपियों के हौंसले बढ़ गए।ग्रामीणों की मानें तो हत्याकांड की जड़ में दो दिन पूर्व हुआ विवाद है।

रविवार को गांव में एक व्यक्ति के घर मुंडन था। रात में मीट औऱ शराब का दौर चल रहा था। अशोक के घर के बगल में उनका भांजा किराने की दुकान चलाता है। रात के करीब 11 बजे कुछ लोग शराब के नशे में दुकान पर पहुंचे और दुकान खोलने पर जोर देने लगे अशोक ने उन्हें समझाया की रात को दुकान नहीं खुलेगी सुबह आएगा इसी बात को लेकर उन लोगों ने अशोक की पिटाई कर दी। मंगलवार को दिन में किसी ने गांव में यह चर्चा कर दी कि अशोक थाने पर नामजद तहरीर दिए हैं। इसी बात से आरोपी पक्ष खार खाया हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button