उत्तर प्रदेश

UP Crime: यूपी में हर्ष फायरिंग पर रोक बेअसर, लखनऊ में संगीत में युवक की मौत

विज्ञापन

UP Crime: लखनऊ: यूपी में हर्ष फायरिंग पर अर्से से रोक लगी हुई है लेकिन यह रोक अक्‍सर बेअसर साबित होती है। लखनऊ के कैसरबाग के घोसियाना इलाके में रविवार देर रात शादी से पहले संगीत समारोह में एक व्यक्ति ने रौब गांठने के लिए पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली समारोह में आए निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी के आयुष खरे (उम्र 22 वर्ष) के सीने में जा धंसी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

घटना से समारोह में अफरातफरी मच गई। इसी का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकला। फायरिंग करने वाला व्यक्ति समारोह में आमंत्रित नहीं था। वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। आयुष के पिता चन्द्रकांत ने कैसरबाग कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

कैसरबाग के घोसियाना निवासी गौतम सोनकर उर्फ राजा के बहन की शादी 15 दिसम्बर को है। इसके उपलक्ष ही रविवार को संगीत समारोह था। राजा का दोस्त पेपर मिल कॉलोनी निवासी आयुष खरे भी इसमें आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब दो बजे सब लोग समारोह में मस्ती कर रहे थे। इस बीच कुछ दूरी पर रहने वाला एक व्यक्ति आ गया। उसने रौब दिखाने के लिये अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

लोग मना कर पाते, तब तक वह पांच-छह राउण्ड फायरिंग कर चुका था। इसमें एक गोली आयुष के सीने के पास जा लगी। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। अफरातफरी के बीच उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत करार दिया। उसके काफी खून निकल गया था। इस घटना की सूचना मिलते ही आयुष के परिवार में कोहराम मच गया। पिता चन्द्रकांत रिश्तेदारों और परिचितों के साथ वहां पहुंचे।

डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी मनीषा सिंह ने मौके पर जाकर पड़ताल की। आस पास के लोगों ने मोहल्ले में रहने वाले युवक पर फायरिंग का आरोप लगाया। युवक एक अपराधिक मामले में जेल गया था। कुछ दिन पहले ही छूटकर आया था। राजा के घरवालों ने पुलिस से बताया कि आरोपी को समारोह में नहीं बुलाया गया था। वह खुद वहां आ गया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button