छत्तीसगढ़
Trending

United Mine Workers Union : “किरंदुल संयुक्त खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष बने देवरायलु एवं सचिव राजेश संधू”

विज्ञापन

संवाददाता बी रामू किरंदुल जिला दंतेवाड़ा: (United Mine Workers Union) किरंदुल एनएमडीसी परियोजना किरंदुल में मजदूरों के सबसे बड़े संगठन संयुक्त खदान मजदूर संघ का आज 20 वां त्रैवार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में संगठन के विभिन्न पदों में चुनाव के माध्यम से पदाधिकारी का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु तीन लोगों ने नामांकन भरा था। और विभिन्न विभागों से चुनकर आए 97 डेलिगेट्स ने मतदान किया।

United Mine Workers Union जिसमें भारी मतों के अंतर से देवरायलू ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की वही सचिव पद पर राजेश संधू पर पुनः विश्वास जताते हुए सभी ने उन्हें निर्विरोध सचिव पद की कमान सौंपी। इसी तरह कार्यकारी अध्यक्ष पद पर चार लोगों ने नामांकन भरा था। जिसमें रोशन मिश्रा ने भारी मतों से विजय प्राप्त किया। इसी तरह संगठन सचिव के पद पर सुमित धर एवं कार्यालय सचिव के पद पर नामदेव ने विजय हासिल किया। आज का यह अधिवेशन सेंट्रल एसएमएस के महासचिव का आरडीसीपी राव की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया था। आज के इस अधिवेशन में एनएमडीसी के अन्य प्रोजेक्ट से भी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

संयुक्त खदान मजदूर संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवरालू ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की आज के चुनाव में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मुझे सहयोग कर विजय दिलाने के लिए मैं सभी साथियों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं और मुझे जिस विश्वास के साथ आप लोगों ने इस पद पर आसीन किया है मैं हमेशा मजदूरों के हितों के लिए समर्पित रहूंगा तथा संगठन के सचिव एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर हमेशा संगठन की मजबूती एवं मजदूरों के हितों के लिए लगातार संघर्षरत रहूंगा आज के इस चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले सभी प्रत्याशियों को एटक के सभी साथियों ने बधाइयां दी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button