पश्चिम बंगाल: (Mamata Banerjee) तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की राजनीति के लोकप्रिय चेहरे के तौर पर ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोहिरगोटो (बाहरी) बताते हुए निशाना साधा था l उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो बंगाली लिख, पढ़ या बोल नहीं सकते l उनके पास बंगाल के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की कोई योग्यता नहीं है l ममता ने बोहिरागोटो शब्द का बढ़-चढ़कर इस्तेमाल राज्य में बीजेपी का मुकाबला करने की मंशा से ही किया है l आगामी लोकसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी के बढ़ते जनाधार को रोकने के लिए वह बांग्ला राष्ट्रवाद का दांव चल रही हैं l
Mamata Banerjee हाल ही में कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुई मेगा रैली में उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की l इस दौरान उन्होंने ये संदेश दे दिया था कि इस बार का चुनाव भी बांग्ला राष्ट्रवाद की पिच पर लड़ा जाएगा l तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट में युवाओं से लेकर दिग्गजों तक को टिकट दिया गया है लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार कम महिलाओं को टिकट मिला है l लेकिन इस लिस्ट में यूसुफ पठान, कीर्ति आजाद और शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट देना सबसे अधिक चौंकाने वाला रहा, जिसने बंगाली बनाम बाहरी विवाद फिर से खड़ा हो गया है l