दिल्ली
Trending

Toll Tax Hike : 1 अप्रैल से महंगा होगा टोल टैक्स

विज्ञापन

नई दिल्ली: (Toll Tax Hike) अब नए वित्तीय वर्ष में हाईवे का सफर करना आपके लिए महंगा हो सकता है। हाईवे पर वाहनों को दौड़ाने से पहले आप आज इस लेख में एक बार रूट चार्ज लिस्ट चेक कर लें। बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक अप्रैल से देश सहित उत्तर प्रदेश में टोल रेट में बढ़ोतरी करने जा रही है l

Toll Tax Hike बता दें कि एनएचएआई ने एक अप्रैल से टोल प्लाजा पर नई दरों पर टोल फीस की वसूली करने का निर्देश जारी किया है। यह बढ़ोतरी प्रत्येक वर्ष की जाती है। इस बार यह बढ़ोतरी 5 से 10% के बीच होगी। इससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। इससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। इनमें यूपी और बिहार के भी कई टोल रोड़ शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ से होकर गुजरने वाले करीब तीन लाख वाहन चालकों को अब ज्यादा टोल देना होगा

NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि इन कंपनियों के कांट्रैक्ट के मुताबिक, हर साल एक निश्चित राशि से टोल दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत ज्यादातर टोल सड़कों पर टोल दरों में पांच फीसदी की बढ़ोतरी लागू की जाएगी l कुछ जगहों पर टोल चार्ज पांच फीसदी से ज्यादा बढ़ सकता है।

दरअसल, अगर पांच प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद टोल चार्ज 63, 64 रुपये या 89, 54 रुपये होगा, तो ऐसी राशि पूर्णांक में बदल जाएगी। यानी टोल चार्ज 64 रुपये की जगह 65 रुपये, 89 रुपये की जगह 90 रुपये या इसी तरह की राशि, जो दो-तीन रुपये अधिक हो सकती है, निर्धारित की जा सकती है। इसी प्रकार यदि किसी यात्रा के लिए निर्धारित राशि 81, 51 या इसके समान है तो उसे घटाकर पूर्णांक राशि तय की जा सकती है l

वाहनपुराना टोल रेटनया टोल रेट
कार, जीप-वैन115125
हल्के वाणिज्यिक वाहन190205
बस, ट्रक400430
भारी वाहन435670
बड़े वाहन625820

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर वर्तमान टोल दरें

स्थान टोल                           –     चार्ज
दुहाई से डासना                  –      15 रुपये
दुहाई से बागपत                  –    60 रुपये
डासना से बागपत                –    75 रुपये

हल्के वाणिज्यिक वाहन

मेरठ से सराय काले खां160 रुपये 250 रुपये
मेरठ से इंदिरापुरम110 रुपये 175 रुपये
मेरठ से डूंडाहेड़ा85 रुपये 140 रुपये
मेरठ से डासना70 रुपये 115 रुपये
मेरठ से डूंडाहेड़ा85 रुपये 140 रुपये
मेरठ से डासना70 रुपये 115 रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button