उत्तर प्रदेश
Trending

आज Amrit Bharat Train Inauguration को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

विज्ञापन

(Amrit Bharat Train Inauguration) आज यानी 30 दिसंबर को पीएम मोदी रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त 02 अमृत भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे।इसके साथ ही प्रधानमंत्री अमृत भारत ट्रेन के साथ-साथ छः नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

बता दें कि भारतीय रेलवे ने वंदे भारत की तर्ज पर आम लोगों के लिए शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी युक्त आकर्षक एरोडाइनमिक डिजाइन, बेहतरीन आंतरिक साज-सज्जा के साथ मृत भारत ट्रेन का भी निर्माण किया है।Amrit Bharat Train Inauguration अमृत भारत ट्रेन एरोडाइनमिक डिजाइन के साथ WAP5 लोकोमोटिव से युक्त पुश-पुल ऑपरेशन के लिए अंत की दीवारों पर MU नियंत्रण युग्मक की विशेषताओं के साथ 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से परिचालित की जा सकती है।

इसके साथ ही यह ट्रेन गार्ड रूम में मॉनिटर के साथ लगेज रूम में सीसीटीवी, दिव्यांग व्यक्ति के लिए रैंप, अभिनव बाहरी रंग योजना, बेहतर और सौंदर्यपूर्ण मनभावन प्रकाश व्यवस्था आदि विशेषताओं से युक्त है। अमृत भारत ट्रेन के अंदरूनी हिस्से को भी विशेष रूप से तैयार किया गया है l जिनमें फोल्डेबल स्नैक टेबल, उपयुक्त धारक के साथ मोबाइल चार्जर, फोल्डेबल बोतल धारक, सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन और सुविधापूर्ण रूप से डिजाइन किया गया है।

अमृत भारत ट्रेन में उन्नत शौचालय की व्यवस्था की गयी है जो सुखद रंग सम्मिश्रण के साथ सौंदर्यपूर्ण रूप से मनभावन और सुविधापूर्ण रूप से डिजाइन किया है। जीएम खंडेलवाल ने बताया कि दिनांक 01 जनवरी 2024 से गाड़ी संख्या 15557 दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे अयोध्या धाम रुकते हुए 12.35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button