पटना: (Dhiraj Sahu) आयकर अधिकारियों ने मंगलवार को भी कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी की। अब तक कांग्रेस सांसद के ठिकानों से 351 करोड़ कैश बरामद होने की जानकारी मिली है। इसपर पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी घमासान जारी है। अब गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह पैसे आगामी चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए जुटाए गए थे।
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले भारी मात्रा में कैश को लेकर देश भर में सियासी घमासान जारी है। भाजपा (Dhiraj Sahu) और उसके सहयोगी दल इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हर दिन नेताओं के एक पर एक बयान सामने आ रहे हैं। अब धीरज साहू प्रकरण में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है।
गिरीराज ने कांग्रेस को साधा निशाना: उन्होंने कहा कि इस बरामदगी को लेकर इंडी गठबंधन की तरफ अब तक कोई बयान नहीं आया है। वहीं, न तो अरविंद केजरीवाल ने सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी पर अपना रुख बताया है और न ही ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर स्थिति साफ की है…भारत की जनता कांग्रेस पार्टी को करारा जवाब देगी।