छत्तीसगढ़
Trending

केन्द्रीय विद्यालय बचेली के Former Students का तीन दिवसीय मिलन समारोह, मां दंतेश्वरी के दर्शन कर मिलन समारोह की शुरुवात

विज्ञापन

बचेली: (Former Students) केन्द्रीय विद्यालय बचेली के पूर्व विद्यार्थियों का तीन दिवसीय मिलन समारोह दिनाँक 26 से 28 दिसंबर तक बचेली में आयोजित किया गया। वर्ष 1993 पासआउट बैच के इन पूर्व विद्यार्थियों ने पहले दिन दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन कर मिलन समारोह की शुरुवात की।

Former Students दूसरे दिन इन पूर्व विद्यार्थियों ने केंद्रीय विद्यालय पहुँच कर विद्यालय के प्राचार्य से सौजन्य भेंट कर विद्यालय भवन की कक्षाओं, ऑडिटोरियम और खेल मैदान का भ्रमण कर अपनी स्कूल के दिनों की यादें ताज़ा करीं। वर्तमान में देश- विदेश के विभिन्न स्थानों में निवासरत इन सभी विद्यार्थियों के माता/पिता एनएमडीसी में सेवारत रहे हैं और सबका बचपन बचेली टाउनशिप में गुजरा था ।

माइंस तथा टाउनशिप में विभिन्न कालोनियों, नगर के सभी धर्मस्थलों, पार्कों, अस्पताल व बाजार का भ्रमण कर सबकी पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं तथा बचेली टाउनशिप में हुए विकास कार्यों को सबने बहुत सराहा । संयोगवश अयप्पा पूजा के दौरान हुए इस मिलन समारोह में सबको साल में एक बार होने वाली इस पूजा में दर्शन लाभ का अवसर मिला।

दूसरे दिन की शाम मंगल भवन में रंगारंग गीत-संगीत के कार्यक्रम के साथ सामूहिक भोज का सबने भरपूर लुत्फ उठाया और साथ मे नाच गाकर अपनी खुशियों को दुगना किया। तीसरे और अंतिम दिन भावुकता भरे माहौल में पुनः वर्ष 2025 में मिलने के वादे के साथ सबकी वापसी हुई। इस अवसर पर दुबई से आए बी. अनीश ने इस मिलन समारोह को यादगार बताते हुए कहा कि हम सबको एनएमडीसी से गहरा लगाव है और एनएमडीसी की प्रगति देखकर गर्व होता है।

अरुणाचल प्रदेश में मेडिकल कालेज में प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे रहे डॉ. देवेंद्र सचेदेवा ने स्कूल के दिनों के साथियों को स्वास्थ्य और सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने के बारे में रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारियां दी। दिल्ली से आए शिव शंकर मंडल ने बताया कि इस मिलन समारोह के माध्यम से सभी बचपन के साथियों से मिलने का और बचपन से जुड़ी पुरानी स्मृतियों को सहेजने का अवसर मिला।

मिलन समारोह में देश के विभिन्न शहरों से राधेश पिल्ले, दीपा राधेश, निभा रानी, एम.अन्नपूर्णा, शिव शंकर मंडल, बी. अनीश, संगीता सिंह, अवतार सिंह, रविंद्र कुमारी, सुजाता पंडित, आर. वी. लक्ष्मी, जनार्दन ठाकुर, संदीप ठाकुर, विपिन सिंघल, बबली गोलदार , वी. एस. शैलेन्द्र, विकास बधवार , फरीद अहमद सिद्दीकी, डॉली रॉय , मिथिला, डॉ. देवेन्द्र सचदेव, पवन कुमार, नरेश कुमार साहू, सुशीला कर्मा, वंदना त्रिवेदी, रश्मि नायर , सरिता पिल्लै आदि उपस्थित हुए।

आयोजन को सफल बनाने में बचेली में निवासरत मनोज सोनी, गिरवर प्रसाद मेश्राम, मो. नदीम, सुदीप्त शेखर मंडल, अनिल शार्दूल, सुनील शार्दूल, समीर मजूमदार, विजय पात्रो, अजीत डे, आशीष यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button