राम मंदिर Pran Pratishtha के लिए पाकिस्तान से लाई गई ये खास चीज, महाप्रसाद बनाने में होगा उपयोग
(Pran Pratishtha) आज का दिन काफी शुभ और पवित्र माना जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद आज मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम को अपना मंदिर वापिस मिल रहा है। देश विदेश में तक राम मंदिर की धूम देखी जा रही है। आज अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसके लिए देश विदेश से राम भक्तों का जमावड़ा अयोध्या में देखा जा रहा है। तो वहीं कई साधु संत भी अयोध्या में पधार चुके हैं। देश के कई दिग्गज नेता और अभिनेता भी इस शुभ कार्य के लिए अयोध्या नगरी पहुंचे हैं। अयोध्या की सड़कें श्रद्धालुओं के ‘जय श्री राम’ के नारे से गूंज उठी है।
Pran Pratishtha देश एवं प्रदेशों से रामलला के लिए कई उपहार भेजे गए हैं। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि हमारा सबसे बड़ा दुश्मन पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी कुछ आया है कि नहीं l राम मंदिर के लिए कई दूसरे देशों से भी उपहार आए हैं। इसके अलावा पूजा समारोह में इस्तेमाल करने के लिए कई महत्वपूर्ण चीजें भेजी गई हैं। इनमें से एक सेंधा नमक है, जो भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के लिए भव्य प्रसाद की व्यवस्था भी की जाएगी। इससे पहले पूजा के बाद भगवान को भोग लगाया जाएगा l
पाकिस्तान से आई सेंधा नमक का इस्तेमाल इस प्रसाद में किया जाएगा। बता दें कि व्रत या भोग में सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जा रहा है। सेंधा नमक का इस्तेमाल व्रत के साथ पवित्र कामों में किया जाता है। सेंधा नमक दुनिया के एक ही देश में होता है और वो पाकिस्तान है। एक समझौते के तहत आजादी के बाद से ये नमक लगातार पाकिस्तान से भारत आ रहा है।