छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

CM Mohan Cabinet में इन नेताओं को मिलेगी जगह..! इन नए चेहरों को मिल सकता है मौका

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के ऐलान को बाद मंत्रिमंडल की अटकलें हुई तेज, जानें मोहन कैबनेट में किसको मिल सकती है जगह

विज्ञापन

भोपाल: (CM Mohan Cabinet) बीजेपी ने एक बार फिर अपने फैसले से चौंकाते हुए मध्य प्रदेश में नए चेहरे को मौका दिया है। उज्जैन की दक्षिण विधानसभा से विधायक डॉ. मोहन यादव को प्रदेश की सत्ता की कमान सौंपी गई है। नए मुख्यमंत्री की तस्वीर साफ होने के बाद एमपी में अब नए मंत्रीमंडल के गठन को लेकर अटकलें तेज हो गईं है। मुख्यमंत्री के लिए डॉ. मोहन यादव के चयन के बाद अन्य कद्दावर नेताओं की भूमिका को लेकर मंथन शुरू होने जा रहा है। भाजपा दिग्गज नेताओं की भूमिका तय करेगी।

नए मंत्रिमंडल गठन को लेकर भी पार्टी में हलचल तेज हो गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहें है कि इस बैर के मंत्रिमंडल में गाडरवारा से विधायक बने पूर्व सांसद राव उदयप्रताप सिंह और सीधी से विधायक रीति पाठक को मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा अगर बात की जाए मंत्रिमंडल के गठन की तो पार्टी के ज्यादातक दिग्गज नेताओं पर पार्टी भरोसा जताएगी और जिम्मेदारी देगी।

भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम सिलावट, विजय शाह, रमेश मेंदोला, प्रद्युम्न सिंह तोमर, अर्चना चिटनीस, संजय पाठक, मीना सिंह, निर्मला भूरिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, रामेश्वर शर्मा या कृष्णा गौर, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, डा.प्रभुराम चौधरी, हेमंत खंडेलवाल, चेतन्य कश्यप और ओमप्रकाश धुर्वे को क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों के आधार पर मंत्री बनाया जा सकता है।

बता दें इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाया है। इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए, बाकी का भविष्य क्या होगा इसे लेकर अब बीजेपी में रायशुमारी की जाएगी। बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव की भूमिका तय होना बाकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button