जांजगीर-चाम्पा: (Candidates) छत्तीसगढ़ में जैसे ही विधानसभा के चुनाव खत्म हुए वैसे ही सभी प्रत्याशी अलग-अलग तरह से अपने कामों में व्यस्त हो गए। कोई अपने परिवार के साथ समय बीता रहा है तो कोई अपने अन्य कार्यों में व्यस्त है। ठीक इसी तरह जांजगीर-चाम्पा जिले में मतदान के बाद प्रत्याशी, अलग-अलग तरह से व्यस्त हैं।
इसी तरह जांजगीर-चाम्पा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप, इन दिनों खेती कार्य में व्यस्त दिखाई दिए। जिसमें वे ट्रैक्टर ट्राली से धान निकालते दिख रहे हैं तो ट्रैक्टर से मिंजाई कार्य करते भी दिख रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप के अलग अंदाज के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप, मूलतः किसान हैं और खेती कार्य में हमेशा लगे रहते हैं। खेतों में कार्य करना उनकी पहली पसंद है और खेती के हर काम में वे पारंगत हैं।
कि 24.11.2023 को सुबह 07.00 बजे से 08.00 बजे के मध्य सेक्टर 10 भिलाई स्थित जियो रिलाइंस टावर मे एक व्यक्ति आत्महत्या करने की धमकी देने उपर मे चढकर शोर शराबा कर रहा था जिसके सम्बंध मे एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया कि सतपाल सिंह के द्वारा रिलाइंस जियो के टावर मे चढकर आत्महत्या का ड्रामा किया गया है ।
पुलिस ने बताया कि टावर के कर्मचारी लेपेंद्र कुमार के अनुसार उक्त टावर का इन्करा लीड शलभ मिश्रा है टावर मे किसी भी प्रकार से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है ?24.11.2023 को सुबह करीबन 07.00 से 08.00 बजे के मध्य एक व्यक्ति द्वारा टावर जिसकी उंचाई करीबन 40 मीटर है उक्त टावर के टाप के दुसरे प्लेटफार्म मे चढकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था जिससे क्षेत्र मे भय का वातावरण व्याप्त हो गया था व माहोल खराब हो रहा था |
नीचे से लोग उन्हे बोल रहे थे कि सतपाल नीचे आ जाओ करके तब मुझे पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम सतपाल सिंह है, अनावेदक सतपाल सिंह के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाये l