नई दिल्ली: (Parliamentary Budget Session) संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र होगा। सूत्रों के अनुसार बजट सत्र 9 फरवरी तक चलेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को 31 जनवरी को संबोधित करेंगी, उसके बाद एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी।
Parliamentary Budget Session बता दें कि संसद का ये बजट सत्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी सत्र होगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार इस अंतरिम बजट में महिलाओं और किसानों से जुड़े बड़े ऐलान कर सकती है। सूत्रों की मानें तो सरकार किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि को दोगुना करने का प्रस्ताव ला सकती है, हालांकि फिलहाल सरकार के एजेंडे में कोई बड़ा विधायी कार्य नहीं है।