छत्तीसगढ़
Trending

Green Army ऑफ रायपुर द्वारा वर्ष 2024 हेतु नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

विज्ञापन

रायपुर। ग्रीन आर्मी (Green Army)ऑफ रायपुर द्वारा वर्ष 2024 हेतु नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज वृन्दावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में संपन्न हुआ । मीडिया प्राभारी शशिकान्त यदु ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारम्भ धरतीमाता की प्रतिमा का आरती माल्यार्पण तिलक चंदन लगाकर किया गया ततपश्चात वंदे मातरम गीत के माध्यम से कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में कु श्रुति साहू द्वारा गणेश वंदना की मधुर संगीत में शानदान प्रस्तुति दिया गया। ज्ञात हो संस्था विगत 6 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य कर रही है संस्था अपने कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु नगर निगम तर्ज पर जोन वार्ड का गठन कर कार्य कर रही है जिसमे कार्यरत पदाधिकारियों का चयन केवल 1 वर्ष के लिए होता है।

इसी कड़ी में आज 15 जोन से नवनिर्वाचित अध्यक्षों सचिवों एवँ नए सदस्यों हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। वर्ष 2024 में ग्रीन आर्मी संपूर्ण छत्तीसगढ़ में हरीयर छत्तीसढ़ के लिय कार्य करेगा मिशन 2024 हमर छत्त्तीसगढ़ हरीयर छत्तीसगढ़ होगा अब संस्था 17 जोन से बढ़कर 21 जोन एवं संपूर्ण 70 वार्ड में वार्ड स्तर पर टीम गठन कर कार्य करेगा रायपुर का सबसे बढ़ा तालाब गजराज बांध बोरीयाखुर्द वर्ष 2024 में ग्रीन आर्मी के मिशन पर होगा

एवं छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को पर्यावरण संरक्षण संबंधी विषय पर जागरूक करने हेतू सवा लाख विधार्थीयों की टीम बनाई जायेगी शहर आगामी 5 वर्षो में ग्रीन रायपुर के रूप में तैयार निश्चित रूप से तैयार होगा। कार्यक्रम के दौरान शपथ अधिकारी अमिताभ दुबे द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा सदस्यों को शपथ दिलवाते हुए वचनबद्धता दोहराई गयी एवँ फूलमालाए बैच आईकार्ड पहनाकर स्वागत किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button