राष्ट्रीय

Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल केस में SC की तल्ख टिप्पणी, ‘महिला के साथ ऐसी बदसलूकी करते बिभव कुमार को शर्म नहीं आई

विज्ञापन

Swati Maliwal Assault Case: सुप्रीम कोर्ट में आज बिभव कुमार द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. बिभव पर आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद Swati Maliwal पर हमला करने का आरोप है. जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बिभव को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आपको एक महिला से ऐसा बर्ताव करते शर्म नहीं आई?

अभिषेक मनु सिंघवी ने बिभव की पैरवी करते हुए कहा कि FIR 3 दिन बाद दर्ज कराई गई. मालीवाल थाने गई लेकिन बिना FIR दर्ज कराए लौट गईं. कोर्ट ने चार्जशीट के बारे में पूछा तो वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जिस आदेश को हमने चुनौती दी है उसके बाद चार्जशीट दाखिल हुई है

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘जिस तरह से चीजें घटित हुई हैं, उससे हम स्तब्ध है. क्या CM का बंगला निजी आवास है? क्या ऐसे गुंडों को रखने के लिए उस कार्यालय की आवश्यकता है? क्या यही तरीका है? हम हैरान हैं. सवाल यह है कि यह कैसे हुआ. मालीवाल ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन वह आदमी नहीं रूका. वह क्या सोचता है ? क्या उसके सिर में शक्ति सवार है ? आप पूर्व सचिव थे, अगर पीड़िता को वहां रहने का अधिकार नहीं था, तो आपको वहां रहने का अधिकार नहीं था. आपने ऐसा दिखाया जैसे कोई गुंडा परिसर में घुस आया हो. आपको ऐसा करने में कोई शर्म आती है ? स्वाति एक युवा महिला है. क्या आपको लगता है कि उस कमरे में मौजूद किसी को भी बिभव के खिलाफ कुछ भी कहने की हिम्मत हुई होगी?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button